CG BJP Star Pracharak List: सीएम विष्णुदेव साय समेत 40 नेता संभालेंगे रायपुर दक्षिण में प्रचार की कमान.. भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, आप भी देखें
CG BJP Star Pracharak List for Raipur South Vidhansabha seat भाजपा की तरफ से सुनील सोनी का नाम तय किये जाने के बाद पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
CG BJP Star Pracharak List for Raipur South Vidhansabha seat
CG BJP Star Pracharak List for Raipur South Vidhansabha seat: रायपुर : शहर के दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा ने बाजी मार ली थी वही एक बार फिर से इस चुनावी कार्यक्रम में अपनी तैयारियों को लेकर सत्ताधारी दल आगे नजर आ रही है।
CG BJP Star Pracharak List for Raipur South Vidhansabha seat: दरअसल भाजपा की तरफ से सुनील सोनी का नाम तय किये जाने के बाद पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा के प्रदेश प्रमुख किरण सिंह देव, पूर्व सांसद रमेश बैस, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा समेत कुल 40 बड़े नेताओं के नाम हैं। देखें पूरी लिस्ट…
केंद्रीय नेतृत्व ने रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु स्टार प्रचारकों की सूची की जारी। pic.twitter.com/NJOcpiylth
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 21, 2024

Facebook



