CG Congress Controversy : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी, विवाद सुलझाने कमेटी का दौरा आज, जांच के बाद पीसीसी को देंगे रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी...CG Congress Controversy: Internal discord continues in Chhattisgarh Congress, committee
Bihar Politics. Image Source-IBC24 Archive
- प्रदेश कांग्रेस की फैक्ट फाईंडिंग कमेटी आज बिलासपुर का करेगी दौरा
- बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने 4 नेताओं पर कार्रवाई की अनुशंसा
- जांच के बाद अपनी रिपोर्ट को पीसीसी के सामने रखेंगे
रायपुर : CG Congress Controversy : कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस विवाद की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी बिलासपुर का दौरा करेगी और पार्टी नेताओं के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की समीक्षा करेगी।
CG Congress Controversy : मामले की जांच के लिए वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, अरुण वोरा और महेंद्र छाबड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह टीम बिलासपुर में स्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। जांच के बाद रिपोर्ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
CG Congress Controversy : बिलासपुर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास, और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पांडेय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को सौंपेगी।

Facebook



