CG Congress MLA Meeting
रायपुर: नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक ख़त्म हो गई है। यह बैठक प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हो रही थी जिसमें कांग्रेस के जीत हुए एमएलए पहुँच थे। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में एमएलए मौजूद रहे।
इस बैठक नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला हुआ है कि हाईकमान ही नए नेता विपक्ष पर फैसला लेगा। इसका प्रस्ताव पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रखा था जिसका डॉ चरणदास महंत ने समर्थन किया था। इस बैठक के बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने रवाना हो गए।