CG Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ा बीजेपी का कुनबा, जनपद सदस्य समेत लगभग 1500 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
CG Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ा बीजेपी का कुनबा, जनपद सदस्य समेत लगभग 1500 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
BJP workers conference
रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। सभी पार्टियां 2024 चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, जैसै-जैसे मतदान के दिन दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसला और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है, कि कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जिला बालोद के डौंडीलोहारा से लगभग 1500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है।
Read More: Satellite Base Toll System: अब हाइवे पर किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा टोल टैक्स, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया ये नया प्लान
जानकारी मिली है, कि डौंडी के जनपद सदस्य संजय बैस समेत कई और जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षदों ने भाजपा प्रवेश किया है। बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है, जिसकी आखिरी तिथि 4 अप्रैल है। बता दें कि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने भोजराज नाग को मैदान पर उतारा है।

Facebook



