CG-MP Top 5 News: सीएम नीतीश के इस्तीफे से बिहार की सियासत में भूचाल.. इधर बाबा बागेश्वर ने बांध दी फर्जी IAS की ‘ठठरी’.. पढ़े आज की सुर्खियां

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 11:37 AM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 11:37 AM IST

CG-MP TOP-5 News

नई दिल्ली: एमपी और सीजी का सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल और वेबसाइट आईबीसी24 लेकर आया हर दिन की शुरुआत में आपके लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देश भर में घटित पांच महत्वपूर्ण ख़बरें। क्लिक करें और पढ़े आज और अबतक की पांच महत्वपूर्ण ख़बरें..

01 . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया हैं। वे फिर से एक बार सरकार बनाने का दावा पेश करने का रहे हैं। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए Link पर Click करें।

Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, आज शाम पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, जानिए क्या होगा आगे का प्लान

02 . छत्तीसगढ़ में जल्द ही सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून ला सकती हैं। उप मुख्य मंत्री अरुण साव ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि धर्मान्तरण को रोकने उनकी सरकार हर संभव कोशिश करेगी। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए Link पर Click करें।

Dharmantaran In CG: अब धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा सख्त कानून!.. इसे रोकने जानें क्या उपाय करने जा रही है साय सरकार

03. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इस बार ये मीट बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी। मध्य प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की तैयारी में मोहन सरकार ने बताया कि उज्जैन में 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए Link पर Click करें।

MP Investors Summit: एमपी के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, उज्जैन में होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा 

04. लम्बे वक़्त के बाद कल यानी शनिवार को अरनपुर ब्लास्ट के वारदात में शामिल एक और नक्सली को हिरासत में लिया था जिसकी मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस की गिरफ्त में आएं नक्सली की तबियत खराब थी। उसे उपचार के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भी दाखिल कराया गया था जहाँ उसने दम तोड़ दिया। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए Link पर Click करें।

Aranpur Blast Update: 10 DRG जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले नक्सली की भी मौत.. पुलिस ने की थी बचाने की कोशिश

05. राजधानी रायपुर में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में प्रवेश पाने फर्जी आईएएस अफसर बनकर पंडाल में घुसकर धौंस दिखाना एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक खुद को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताकर श्रीराम कथा बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में वालंटियर बनकर सेवा करने एक युवक पहुंचा था। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए Link पर Click करें।

Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha: बाबा बागेश्वर को धोखा देने की कोशिश…मंच पर ही पकड़ा गया फर्जी IAS, जानें क्या था इरादा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे