CG PCC Meeting Raipur: टिकट के जख्म पर कांग्रेस लगाएगी मरहम.. जिन्हें नहीं दिया था मौक़ा अब उन्हें भेजा बुलावा, हार के बाद PCC की सबसे बड़ी बैठक आज | CG PCC Meeting Raipur

CG PCC Meeting Raipur: टिकट के जख्म पर कांग्रेस लगाएगी मरहम.. जिन्हें नहीं दिया था मौक़ा अब उन्हें भेजा बुलावा, हार के बाद PCC की सबसे बड़ी बैठक आज

जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक दो दिनों तक चलेगी जिसमें प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, जिलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Edited By :   Modified Date:  December 22, 2023 / 08:29 AM IST, Published Date : December 22, 2023/8:29 am IST

रायपुर: विधानसभा के सत्रावसान के बाद एक तरफ जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली बार अपनी टीम का विस्तार करने जा रहे है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष भी विधानसभा के कामकाज से अलग अब संगठन की बैठक की तैयारी में जुटी हुई है। आज यानी 22 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आहूत हो रही है। इस बैठक में न सिर्फ कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे बल्कि उन नेताओं को भीं पीसीसी ने बुलावा भेजा है जिन्हे उन्होंने विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। ऐसे में परिणाम और हार के बाद यह कांग्रेस की सबसे बड़ी बैठक बताई जा रही है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी आला नेता मौजूद रहेंगे।

Cabinet Minister Tankram Verma: जिन मंत्रियों के रह चुके है PA.. आज उन्ही के साथ मंत्रिपथ की लेंगे शपथ, जानें कौन है टंकराम वर्मा

बताया जा रहा है कि जब प्रदेश अलाकमान अपने राज्य भर से आये नेताओं के साथ बैठक करेगी तो विधानसभा के नतीजों से लेकर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में भूमिका और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।

Cabinet Minister laxmi Rajwade: महज 31 साल में हासिल कर रही है मंत्री पद का मुकाम.. नौकरी से पति ने भी दे दिया था इस्तीफा, जानें कौन है लक्ष्मी राजवाड़े

जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक दो दिनों तक चलेगी जिसमें प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, जिलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस नेता इस बैठक में नई साय सरकर के खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे तो वही विस चुनाव में मिली करारी हार पर भी चर्चा की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा हो सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp