CG Sanskrit Board Result 2025: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने जारी किया 10-12वीं संस्कृत बोर्ड परीक्षा का परिणाम, छात्र यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

CG Sanskrit Board Result 2025: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् जारी किया 10-12वीं संस्कृत बोर्ड परीक्षा का परिणाम, छात्र यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 12:46 PM IST

CG Sanskrit Board Result 2025: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् जारी किया 10-12वीं संस्कृत बोर्ड परीक्षा का परिणाम / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 10वीं में जशपुर की रीना ने 79.57% के साथ टॉप किया
  • 12वीं में बलौदा बाजार की प्रिंसी मधुकर ने 87.43% के साथ हासिल किया पहला स्थान
  • छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट

रायपुर: CG Sanskrit Board Result 2025 CGBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् रायपुर 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं बोर्ड में जशपुर जिले की रीना ने 79.57 % के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12वीं बोर्ड में 12 वीं में बलौदा बाजार जिले की प्रिंसी मधुकर ने 87.43 % के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।

Read More: Daily Allowance Increased News: सरकार ने बढ़ाया दैनिक भत्ता.. अब 150 की जगह मिलेंगे 210 रुपये, शराब दुकान के आबंटन पर भी बड़ा फैसला

CG Sanskrit Board Result 2025 बता दें कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 10वीं बोर्ड के 817 और 12वीं बोर्ड के 507 छात्र थे। छात्र अपना परिणाम https://chhattisgarhsanskritboard.in/results.php पर जाकर देख सकेंगे।

Read More: Jashpur Rape Case: सिंदूर भरकर किया शादी का वादा, फिर दुष्कर्म और धोखा… पांच बच्चों वाली तलाकशुदा महिला के साथ छल, आरोपी अब सलाखों के पीछे

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम साय ने पास हुए स्टूडेंट को बधाई दी है।

 

CG Sanskrit Board Result 2025 कब जारी हुआ?

CG संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट मई 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया है।

CG Sanskrit Board 10वीं में टॉपर कौन है?

जशपुर जिले की रीना ने 79.57% के साथ 10वीं कक्षा में टॉप किया है।

CG Sanskrit Board 12वीं में टॉपर कौन है?

बलौदा बाजार की प्रिंसी मधुकर ने 87.43% के साथ 12वीं कक्षा में टॉप किया है।

CG Sanskrit Board Result 2025 कहाँ चेक करें?

छात्र अपना रिजल्ट https://chhattisgarhsanskritboard.in/results.php पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कुल कितने छात्र CG Sanskrit Board 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे?

कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर 3505 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।