CG TET Exam 2024 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन और परीक्षा की तारीख जारी! यहां देखें डेट शीट

CG TET Exam 2024: इस साल भी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 / CG TET 2024 आयोजित की जाएगी। जारी प्रस्ताव के अनुसार CG TET परीक्षा 2024 के लिए यही तिथि फाइनल होती है तो अगले महीने यानि 7 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे।

CG TET Exam 2024 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन और परीक्षा की तारीख जारी! यहां देखें डेट शीट

CG TET Exam 2024

Modified Date: February 24, 2024 / 10:41 am IST
Published Date: February 24, 2024 10:37 am IST

रायपुर। CG TET Exam 2024 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र अनुसार इस वर्ष यानि 2024 में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भेजा है।

read more: पॉलिटिक्स में इसलिए हाथ आजमाना चाहते है ये IPS अधिकारी, ये वजह आई सामने, बीजेपी से इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

CG TET Exam 2024 : इस साल भी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 / CG TET 2024 आयोजित की जाएगी। जारी प्रस्ताव के अनुसार CG TET परीक्षा 2024 के लिए यही तिथि फाइनल होती है तो अगले महीने यानि 7 मार्च से आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं 7 अप्रैल तक यह आवेदन भरे जाएंगे। वहीं इसके लिए 21 जुलाई को संभावित परीक्षा तिथि बताई गई है।

 ⁠

दरअसल, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की भर्ती से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने का कल ऐलान किया था। इस पर व्यापम ने बताया कि एससीईआरटी को प्रस्ताव भेजा गया है। और पूरी उम्मीद है कि ये डेट फाइनल हो जाएगा।

देखिए प्रस्ताव में क्या लिखा है….


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com