CG Vidhansabha Winter Session 2023: सीएम साय, उप मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली विधायक पद की शपथ.. सभी 90 विधायकों का शपथ आज ही

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 11:21 AM IST

CG Vidhansabha Winter Session 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ लेंगे। इस कड़ी में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया।

Death In China: कोरोना विस्फोट के बीच चीन में इस वजह से 100 लोगों की मौत.. 200 से ज्यादा गंभीर, बढ़ सकता है आंकड़ा

गौरतलब हैं कि आज से विधानसभा के शीत सत्र का आगाज होने जा रहा है। यह सत्र दो मायनो में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पहला कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद यह विधानसभा का पहला सत्र है तो वही विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई सरकार की अगुवाई में इस पूरे सेशन का आयोजन होगा। भाजपा नीत नई सरकार इस सत्र में अपने घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर रही है लिहाजा सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट भी इस सत्र में लाया जाना प्रस्तावित है। यह अनुपूरक बजट अब तक के सबसे सबसे बड़े अनुपूरक बजट में से एक होगा जिसके करीब 11 हजार करोड़ रुपये के होने का अनुमान है।