छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव : Change in district charge of cabinet ministers, order issued by General Administration

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 10:42 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 11:10 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है। राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

इन मंत्रियों के प्रभार में किया गया बदलाव

मंत्री टीएस सिंहदेव : बेमेतरा, कवर्धा
मंत्री ताम्रध्वज साहू : महासमुंद, बिलासपुर
मंत्री रविंद्र चौबे : रायपुर व रायगढ़ का प्रभार
मंत्री अकबर : दुर्ग और बालोद का प्रभार
मंत्री कवासी लखमा : बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया : सरगुजा,बलरामपुर, सूरजपुर का प्रभार
अनिला भेड़िया : कांकेर व धमतरी का प्रभार,
मंत्री मोहन मरकाम : को मनेंद्रगढ़, कोरिया का प्रभार
मंत्री रूद्रकुमार : मुंगेली व सुकमा का प्रभार
जयसिंह अग्रवाल : जांजगीर चांपा, GPM, और शक्ति का प्रभार
उमेश पटेल : सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर का प्रभार
अमरजीत भगत : राजनांदगांव, खैरागढ़, गरियाबंद, मोहला मानपुर का प्रभार