Cheating Women In Raipur : राजधानी में ठग गिरोह का पर्दाफाश, महिलाओं को पहले देते थे इस चीज का झांसा, फिर हो जाते थे फरार, बिहार के 6 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में ठग गिरोह का पर्दाफाश, महिलाओं को पहले..Cheating Women In Raipur: Cheating gang busted in the capital, this is how they used

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 06:50 AM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 07:20 AM IST

Cheating Women In Raipur: Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश
  • रायपुर में गहने चमकाने का झांसा देकर धोखाधड़ी
  • बिहार के 06 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : Cheating Women In Raipur : रायपुर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरातों की सफाई करने के बहाने ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ‘सोनझरा’ गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी रायपुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोषी नगर निवासी महिला पी. सरोजनी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे दो लोग उनके घर आए और सोना-चांदी सहित अन्य धातुओं की सफाई का पाउडर बेचने की बात कही। शक न हो, इसलिए उन्होंने सबसे पहले तांबे के लोटे को साफ कर दिखाया, जिससे प्रार्थिया को भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने महिला के सोने-चांदी के जेवर साफ करने का प्रस्ताव रखा और जब महिला ने इनकार किया, तो उन्होंने लाल पाउडर लगाकर उसके गहनों को खराब करने का नाटक किया।

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Cheating Women In Raipur :  गहनों पर लाल पाउडर लगने के कारण महिला के गले और हाथ में जलन होने लगी, जिस पर आरोपियों ने जल्द से जल्द गहने उतारने को कहा। जब महिला ने अपने गहने उतारकर उन्हें दिए, तो उन्होंने सफाई के नाम पर उन्हें पानी की कटोरी और एक झिल्ली में डाल दिया और कहा कि 10 मिनट बाद खोलने पर जेवर चमक उठेंगे। महिला और उनके पति को शक हुआ, तो उन्होंने झिल्ली को खोलकर देखा, जिसमें सिर्फ प्लास्टिक की चूड़ियां थीं। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Read More : IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो

Cheating Women In Raipur :  क्राइम ब्रांच और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया और उनके पति से विस्तृत पूछताछ की। अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए दिखाई दिए, जिससे अहम सुराग मिला। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने रायपुर से पहले दुर्ग जिले के सुपेला क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ भी इसी तरह की ठगी की थी।पुलिस टीम को खमतराई क्षेत्र में कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके के होटल और लॉज की जांच शुरू की गई। एक होटल में छापेमारी के दौरान छह संदिग्ध मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रायपुर और दुर्ग में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमरदीप शाह, अमित कुमार, मुकेश भगत, शिकेन्द्र शाह, विपिन कुमार, शम्भू शाह है

Read More : CG News: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा छत्तीसगढ़

Cheating Women In Raipur :  सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना शम्भू शाह है, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी, ठगी, अमानत में खयानत और चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने जब्त किया 25 लाख रुपये का सामानगिरोह के पास से ठगी का लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य ठगी की घटनाओं का पता लगाया जा सके। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में ठगी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि इस तरह के धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

यह गिरोह किस तरह की ठगी करता था?

यह गिरोह सोने-चांदी के जेवरों की सफाई करने के बहाने लोगों को ठगता था। वे पहले किसी धातु के बर्तन को साफ कर लोगों का विश्वास जीतते थे, फिर जेवरों पर लाल पाउडर लगाकर उन्हें खराब करने का नाटक करते थे। इसके बाद, सफाई के बहाने गहनों को बदलकर नकली सामान पकड़ा देते थे।

यह गिरोह कहां-कहां सक्रिय था?

रायपुर पुलिस की जांच में पता चला कि इस गिरोह ने रायपुर और दुर्ग में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरोह का सरगना उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह के अपराधों में संलिप्त रहा है।

पुलिस ने इन आरोपियों को कैसे पकड़ा?

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पीछा किया। होटल और लॉज में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम क्या हैं?

गिरफ्तार किए गए छह आरोपी हैं: अमरदीप शाह अमित कुमार मुकेश भगत शिकेन्द्र शाह विपिन कुमार शम्भू शाह (गिरोह का सरगना)

पुलिस ने क्या बरामद किया है?

पुलिस ने आरोपियों से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के ठगे गए जेवर और अन्य सामान बरामद किए हैं।