Chhattisgarh Cabinet Meeting Today Live Updates || Image- ThePrint file
Chhattisgarh Cabinet Meeting Today Live Updates: रायपुर: आज यानी बुधवार को प्रदेश के साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होने जा रही है। मानसून से ठीक पहले आयोजित की जा रही यह बैठक कई मायनो में विशेष होगी। सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।
सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटींग में सरकार आगामी खरीफ सीजन की तैयारी, नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से चर्चा कर सकती है। इसके अतिरिक्त साय सरकार मंत्रिमंडल के परामर्श पर पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के विषय पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। इस संबंध में पूर्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजपत्रित अफसरों के संगठन को आश्वस्त किया था।
Chhattisgarh Cabinet Meeting Today Live Updates: सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विषयों से अलग कैबिनेट की बैठक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएं जाने पर भी चर्चा हो सकती है। अगर राज्य सरकार इस पर फैसला लेती है तो इसका फायदा राज्य के 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
बता दें कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के डीए के विषय में इसी साल के मार्च में बजट पेश करते हुए प्रदेश सरकार ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके बाद यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया था।
Chhattisgarh Cabinet Meeting Today Live Updates: छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। मानसून सेशन पांच दिनों का होगा जिसका अवसान 18 जुलाई को होगा।