Chhattisgarh Foundation Day 2025: “छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवार रहे हैं”.. सीएम साय ने किया ऑपरेशन सिन्दूर का भी जिक्र..
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक दिन है।
PM Modi in cg || Image- IBC24 News File
- पीएम मोदी ने किया विधानसभा भवन का उद्घाटन
- सीएम साय ने अटल-जी को किया याद
- ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, बढ़ाया देश का गौरव
Chhattisgarh Foundation Day 2025: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में हैं। वे राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम अपने कार्यक्रम के अनुसार सत्य साई अस्पताल पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संबोधन
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री देश को सर्वोच्च स्थान पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं। देश उनके नेतृत्व में स्वर्णिम विकास कर रहा है। इस मौके पर सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, आपने देश का मान और गौरव बढ़ाया है।
अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवार संवर रहे हैं
Chhattisgarh Foundation Day 2025: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है लेकिन इसे संवारने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- पीएम मोदी कल कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, छत्तीसगढ़ दौरे से पहले खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कही ये बात
- चैतन्य बघेल की याचिकाओं पर हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने ED को दिए जवाब दाखिल करने के निर्देश
- RJD के नौकरी देने के दावे पर तेज प्रताप ने ली चुटकी! बोले ‘कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल..नाचने वाला?

Facebook



