Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, अब ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कह दी ये बड़ी बात
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होने वाला है बड़ा बदलाव, अब ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कह दी ये बड़ी बात
Chhattisgarh News/Image Source: IBC24
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बड़ा ऐलान,
- छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में जल्द बदलाव,
- गुजरात जैसी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी शुरू,
रायपुर: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने गुजरात दौरे से लौटने के बाद राज्य में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के संकेत दिए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में भी गुजरात की तर्ज पर शिक्षा का गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी।
Chhattisgarh News: बता दें की मंत्री यादव ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान गांधीनगर स्थित विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा किया जहां उन्होंने शिक्षा में तकनीक और नवाचार के इस्तेमाल का बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि गुजरात में शिक्षा की निगरानी के लिए जो डिजिटल प्रणाली अपनाई गई है वह बेहद प्रभावी और परिणामोन्मुखी है। इसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली लागू की जाएगी।
Chhattisgarh News: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी शुरू की जाएगी। इस पहल के तहत छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी। मिड-डे मील योजना की भी रीयल टाइम मॉनिटरिंग होगी। मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन में और भी कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी।गुजरात दौरे से प्रभावित मंत्री यादव ने कहा कि तकनीक आधारित निगरानी से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अब शिक्षा व्यवस्था को डेटा आधारित और परिणाम केंद्रित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



