Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Chhattisgarh News Today: साय कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच भाजपा का बड़ा फैसला, सामने आए चौंकाने वाले नाम / Image Source: File
रायपुर: Chhattisgarh News Today छत्तीसगढ़ में लंबे समय से साय कैबिनेट के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही साय मंत्रिमंडल के खाली पदों को भरा जाएगा। इन अटकलों के बीच सोमवार देर शाम बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की तो दूसरी ओर देर शाम अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साव और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। लेकिन देर शाम यह खबर आई कि अब कैबिनेट का विस्तार टल गया है। वहीं, इन सब के बीच आज सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Chhattisgarh News Today मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोन किया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के तीन नवनियुक्त महामंत्री पदभार ग्रहण करेंगे। नवीन मार्कण्डेय, यशवंत जैन, अखिलेश सोनी पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं, दूसरी ओर ये कहा जा रहा है कि सीएम साय के विदेश दौरे के बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है।
बता दें कि कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इसी तरह अनुसूचित जाति से मंत्री बनाए जाएंगे तो सतनामी गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है। खुशवंत रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं। इस संभाग से अभी केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही है। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे हैं। इस स्थिति में रायपुर संभाग को तवज्जो देने के साथ ही एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है।