Ind Vs Sa ODI Match Raipur / Image Source: IBC24
Ind Vs Sa ODI Match Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे क्रिकेट मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ये मैच रायपुर के स्टेडियम में BCCI को हैंडओवर किए जाने के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है। मैच को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है।
इस बैठक की अध्यक्षता IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल कर रहे हैं। बैठक में DSP, ASP स्तर के अधिकारी, SSP रायपुर समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्टेडियम, होटलों और पूरे रूट पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
BCCI के नियमों के तहत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पुलिस ने बताया कि लगभग 2,000 अधिकारी और जवान पूरे रूट और स्टेडियम में तैनात रहेंगे। इसमें यातायात प्रबंधन, स्टेडियम में दर्शकों की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि मैच के दिन किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किए जाएंगे।
इसके साथ ही स्टेडियम तक जाने वाले मुख्य मार्गों और आसपास के होटलों में भी अधिकारी और जवान तैनात होंगे। यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए किसी भी तरह की असुविधा न हो।
बता दें कि, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आज चार्टर्ड प्लेन से रांची से उड़ान भरेंगे और शाम 4:30 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ सीधे होटल के लिए रवाना होंगे। सम्भवतः कल से उनका प्रैक्टिस सेशन होगा जबकि 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 से दोनों देशनो के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला शुरु होगा।