Ajay Chandrakar in CG Assembly: ‘आप उत्तर दीजिए…मेरे से प्रश्न मत कीजिए…’ जानिए क्यों अजय चंद्राकर ने ​मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सदन में दिखाए तीखे तेवर

Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal | आप उत्तर दीजिए...मेरे से प्रश्न मत कीजिए...जानिए क्यों अजय चंद्राकर ने ​मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सदन में दिखाए तीखे तेवर

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 02:14 PM IST

Ajay Chandrakar in CG Assembly: 'आप उत्तर दीजिए...मेरे से प्रश्न मत कीजिए...' Image Source: CG Vidhan Sabha Youtube

HIGHLIGHTS
  • अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदी का मुद्दा उठाया
  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सवालों का जवाब दिया
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में गहमागहमी का माहौल बना

रायपुर: Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज की कार्रवाई हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान जहां एक ओर विपक्ष नहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सरकार के मंत्रियों को घेरने की कोशिश की। पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदी में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सदन के पटल पर रखा।

Read More: Drunk teacher suspended: टल्ली होकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, पहले भी हो चुका है निलंबित

Clash Between Ajay Chandrakar and Shyam Bihari Jaiswal अजय चंद्राकर ने पूछा कि डायरेक्टर हेल्थ ने उपकरण खरीदी के लिए डिमांड की थी, जिसकी खरीदी सीजीएमएसी की ओर से खरीद की गई। आप ये बताने की कृपा करेंगे कि कितनी सामाग्री की डिमांड की गई और कितनी राशि खरीद के लिए उपलब्ध कराई गई? कितने दिन के भीतर उपकरणों और सामानों की सप्लाई की गई?

Read More: Red Light Area Girls Rescued: बिहार में छत्तीसगढ़ की लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापर, रेड लाइट एरिया से 41 नाबालिकों को छुड़ाया, ऐसे फंसाते थे दलाल

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल दे रहे थे कि अचानक अजय चंद्राकर फिर उठ खड़े हुए और अपना सवाल फिर दोहराया। लेकिन श्याम बिहारी जायवाल ने जो जवाब दिया उससे अजय चंद्राकर संतुष्ट नजर नहीं आए और सदन में दोनों सदस्यों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया।

Read More: Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? देखें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन का महत्व 

 

 

अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में किस मुद्दे को उठाया?

अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की खरीदी में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया और पूछा कि कितने उपकरणों की डिमांड की गई और कितनी राशि उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने इस मुद्दे का जवाब कैसे दिया?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सवाल का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन अजय चंद्राकर संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सवाल फिर से उठाया, जिससे सदन में गहमागहमी का माहौल बन गया।

अजय चंद्राकर ने किन आंकड़ों के बारे में सवाल किया था?

अजय चंद्राकर ने पूछा था कि डायरेक्टर हेल्थ की ओर से कितने उपकरणों की डिमांड की गई, कितनी राशि उपलब्ध कराई गई और सप्लाई कितने दिन के भीतर की गई?

क्या अजय चंद्राकर को स्वास्थ्य मंत्री का जवाब संतुष्ट कर पाया?

नहीं, अजय चंद्राकर संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने फिर से सवाल उठाया, जिससे सदन में तनाव का माहौल बना।

इस मुद्दे पर सदन में किस प्रकार का माहौल बना था?

इस मुद्दे पर सदन में गहमागहमी का माहौल बन गया, जब अजय चंद्राकर और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल के बीच तीखी बहस हुई।