डॉ रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा ‘अभी भी हवा में हैं, गरीबों का अपमान कर रहे’,

CM Baghel replied to former CM डॉ रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा 'अभी भी हवा में हैं, गरीबों का अपमान कर रहे',

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 01:50 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 01:50 PM IST

CM Baghel replied to former CM

रायपुर : बेरोजगारी भत्ते को लेकर गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया था (CM Baghel replied to former CM)। उन्होंने उच्च शिक्षित बेरोजगारों के द्वारा बेरोजगारी भत्ते के लिए किये गए आवेदन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा था ‘प्रदेश के सशक्त युवाओं को भत्ते की बैशाखी पकड़ा कर तुमने नवा छत्तीसगढ़ रच ही दिया’।

IAS Transfer List 2023: IAS अफसरों की एक और तबादला सूची जारी, बदले गए इन अधिकारियों के प्रभार

“कांग्रेस खोज रही, बीजेपी में नाराज कौन हैं, नवजवान, महिला बहनों के आशीर्वाद से हम इनको जवाब देंगे” जानें प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कही ऐसी बात 

पूर्व सीएम डॉ रमन के इसी ट्वीट का जवाब सीएम भूपेश बघेल ने दिया हैं। (CM Baghel replied to former CM)उन्होंने लिखा हैं की ‘रमन सिंह अभी भी हवा में हैं। वे गरीबों का अपमान कर रहे हैं। जो सोचते हैं कि गरीब घर के बच्चे डॉक्टर नहीं बन सकता, इंजीनियर नहीं बन सकता, ये उसी मानसिकता के लोग हैं’।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

ताजा खबर