CM Bhupesh's statement regarding liquor ban
CM Bghel on The Kerela Story: फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर देश भर की सियासत इन दिनों उफान पर हैं। भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं की तरफ से बयानबाजियां चरम पर हैं। इतना ही नहीं बल्कि भाजपा अपने राज्यों में जहाँ इस फिल्म को टैक्स फ्री कर समर्थन दे रही हैं तो विपक्षी दलों की सरकारों में इसे बैन भी किया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया हैं तो वही आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने में इस फिल्म पर बैन लगा दिया। इससे पहले तमिलनाडु के सिनेमाघरों से भी फिल्म को उतार लिया गया था।
कोरबा: तीन भालुओं ने किया 45 साल की महिला पर हमला, मृत समझकर लौट गए जंगल की तरफ, हालत नाजुक
छग में भी भाजपा फिल्म का खुलकर समर्थन कर रही हैं। बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बाद सरोज पांडे ने द केरला स्टोरी को राज्य भर में टैक्स फ्री करने की मांग की थी। सरोज पण्डे के इसी मांग पर आज सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने भाजपा सांसद सरोज पांडेय को इस मांग पर नसीहत भी दिया हैं।
अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार
CM Bghel on The Kerela Story: मीडिया की तरफ से टैक्स फ्री करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की “देखिए मैंने जो इतनी सारी योजनाएं बनाईं हैं कहां से पैसा आता है? टैक्स से पैसा आता है। भारत सरकार वैसे भी हमको पैसा नहीं देती है, कटौती करती रहती है और इसमें 18% जीएसटी लगता है, जिसमें से 9% राज्य को मिलता है और 9% भारत सरकार को जाता है। तो मैं सरोज पांडे से यह कहना चाहूंगा कि वह भारत सरकार से मांग करें और पूरे देश भर में 9% तो छूट करा दे।” उन्होंने सरोज पांडे को नसीहत देते हुए कहा की यदि सरोज पांडे को पिक्चर दिखाना है तो और रमन सिंह और उसके परिवार वाले को दिखा दे।
सरोज पांडेय जी को अगर पिक्चर दिखाना है तो डॉ रमन सिंह जी और उनके परिवार वालों को दिखा दें.
अभी मैं थोड़ा व्यस्त हूँ. pic.twitter.com/yGB0biD0xK
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2023