CM Bhupesh visit 3 assembly seats
CM Bhupesh visit 3 assembly seats: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे थम जाएगा। आज सीएम भूपेश बघेल तीन विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करेंगे। कबीरधाम, राजनांदगांव और पाटन का दौरा कर आम सभा को संबोधित करेंगे। आज दोपहर 12:00 बजे रणवीरपुर कबीरधाम में, दोपहर 1:45 पर राजनांदगांव में और शाम 5.10 बजे पाटन में चुनावी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।
CM Bhupesh visit 3 assembly seats: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2 चरणों में मतदान किया जाएगा। पहले चरण में 7 नवंबर वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। हालांकि अभी ये तय कर पाना मुश्किल है कि आखिर छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी। चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।