‘अभी तक अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर पाए अमित शाह..’, सीएम भूपेश का गृहमंत्री पर तीखा हमला
CM Bhupesh's scathing attack on Home Minister Amit Shah 'अभी तक अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर पाए अमित शाह..', सीएम भूपेश का गृहमंत्री पर तीखा हमला
CM Bhupesh's scathing attack on Home Minister Amit Shah
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने गृहमंत्री शाह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह अभी तक अपने बेटे को लांच नहीं कर पाए। राहुल गांधी जी तो 4 बार के जनता द्वारा निर्वाचित सांसद हैं। जितने बार आप रोकने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्हें लॉन्च करने की जरूरत नहीं है।
Read More: PM Modi Live Speech: जनता ने विपक्ष के लिए नो कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया, इनका अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है : PM मोदी
अपने बेटे को तो अमित शाह जी अभी तक लांच कर नहीं पाए हैं, तमाम कोशिशों के बावजूद भी।
श्री राहुल गांधी जी तो 4 बार के जनता द्वारा निर्वाचित सांसद हैं। pic.twitter.com/zoYHKMl7tJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 10, 2023
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक को लेकर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी से घबराई हुई है। राहुल गांधी को सदन से बाहर करने के सारे प्रयास किए। बंगला खाली कराने का प्रयास किए, लेकिन राहुल तो राहुल हैं। वह फिर से वापस आ गए हैं और दहाड़ रहे हैं। ये गांधी-नेहरू परिवार हैं, वो देश के लिए जिए हैं और हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। उस परिवार के बारे में अमित शाह बोल रहे हैं। वो गृह मंत्री हैं, कल क्या थे सब जानते हैं।

Facebook



