CM Bupesh Replied Piyush Goyal: पीयूष गोयल के आरोपों पर बिफरी कांग्रेस, कहा ‘पहले ट्रेन घोटाले पर जवाब दे मंत्री.. जनता सिखाएगी सबक

CM Bupesh Replied Piyush Goyal पीयूष गोयल के आरोपों पर बिफरी कांग्रेस, कहा 'पहले ट्रेन घोटाले पर जवाब दे मंत्री.. जनता सिखाएगी सबक

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 07:42 PM IST

CM Bupesh Replied Piyush Goyal

रायपुर: चावल के सवाल और चुनावी साल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया है। (CM Bupesh Replied Piyush Goyal) मोर्चा सँभालने वालों में खुद पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल है। उन्होंने कहा है कि चुनावी साल होने की वजह से पीयूष गोयल तथाकथित आरोप लगा रहे है, जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

प्रभारी शैलजा ने कहा पीयूष गोयल पहले ट्रेन घोटाले की बात कर लें। 15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी पहले नान घोटाले पर जवाब दे। चुनावी साल में आरोप लगाने वाली भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।

Benefits of black Tea : काली चाय पीने के बेहतरीन फायदे, कई गंभीर बीमारियों से मिलता है छुटकारा 

वही सीएम भूपेश बघेल ने कहा इस मामले में केंद्र सरकार पहले भी जांच कर चुकी है। केंद्र को कुछ नहीं मिला है। केंद्रीय मंत्री चुनाव के कारण फिर से जांच की बात कह रहे हैं। सीएम ने दावा किया कि सभी राशन कार्ड आज आधार कार्ड से लिंक है लिहाजा इसमें गड़बड़ी का कोई सवाल नहीं।

क्या कहा था पीयूष गोयल ने

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज राजधानी रायपुर के दौरे पर रहे। यहाँ उन्होंने लाभांडी इलाके के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जहां अपने सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया तो वही राज्य सरकार पर चावल को लेकर कई आरोप भी लगाए। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की मंशा पर भी गंभीर सवाल उठायें।

Anganwadi Workers Retirement Age : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, इतने साल बढ़ गई सेवानिवृत्ति की उम्र, खाली पदों पर भर्ती के आदेश जारी 

प्रेसवार्ता में पीयूष गोयल ने कहा सीएम भूपेश बघेल धान के मामले में जनता को दिग्भ्रमित कर रहे। पिछले साल का चावल अभी तक नही दिया है, और इस साल डेढ़ गुना देने की बात कर रहे। केंद्रीय मंत्री ने बताया पिछले साल 61 लाख टन देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में कहा कि सिर्फ 58.65 चांवल देंगे, लेकिन अब तक सिर्फ आज की स्थिति में 53 लाख टन चावल दे पाएं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें