Vishnu Deo Sai News: गुजरात का ‘विकास मॉडल’ जानने CM विष्णु देव साय आज जायेंगे अहमदाबाद.. जानें किन पॉलिसी और सिस्टम का करेंगे अवलोकन..
Vishnu Deo Sai Gujarat Visit: मुख्यमंत्री केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी जाएंगे और भारत पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कल छग इन्वेस्टर्स कनेक्ट में शामिल होंगे और छग इन्वेस्टर्स कनेक्ट में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। विष्णु देव साय कल रात (मंगलवार) 9.30 बजे रायपुर लौटेंगे।
Vishnu Deo Sai Gujarat Visit || Image- IBC24 News File
- सीएम विष्णु देव साय का गुजरात दौरा
- भूपेंद्र पटेल से करेंगे मुलाकात
- स्टैचू ऑफ यूनिटी का करेंगे दौरा
Vishnu Deo Sai Gujarat Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू हो गया है। सीएम साय आज सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद रवाना होंगे। वे गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से करेंगे मुलाकात और गुजरात सरकार की योजनाओं को देखेंगे। मुख्यमंत्री साय डैशबोर्ड और जन शिकायत सिस्टम को जानेंगे, साथ ही गुजरात इन्वेस्टमेंट पॉलिसी को जानेंगे। सीएम साय NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज जाएंगे और साबरमती रिवर फ्रंट भी जाएंगे।
Vishnu Deo Sai latest News: ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ भी जायेंगे CM साय
इसके अलावा मुख्यमंत्री केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी जाएंगे और भारत पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कल छग इन्वेस्टर्स कनेक्ट में शामिल होंगे और छग इन्वेस्टर्स कनेक्ट में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। विष्णु देव साय कल रात 9.30 बजे रायपुर लौटेंगे।
Vishnu Deo Sai News in Hindi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट ने की CM से मुलाकात
Vishnu Deo Sai Guajrat Visit: “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है।”यह कहना था विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर अपनी खुशियां साझा कीं।



मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में छत्तीसगढ़ की बेटी के शामिल होने से प्रदेशवासियों को यह महसूस हुआ कि हम सभी इस जीत में सहभागी हैं।”इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आकांक्षा सत्यवंशी की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि “आपने यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरित करेगी।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि और भी युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान को पुनः प्रारंभ कर रही है। साथ ही, ओलंपिक में शामिल होने वाले और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
Vishnu Deo Sai Gujarat Visit: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री के साथ इस ऐतिहासिक जीत की खुशी साझा करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप जीतना भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ ही छत्तीसगढ़ का भी सम्मान है। मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस जीत में योगदान दे पाई।” उन्होंने बताया कि यद्यपि वे मैदान में सक्रिय खिलाड़ी के रूप में नहीं थीं, लेकिन खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, फिटनेस और रिकवरी को बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी रही।“मैं अपनी टीम के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं टीम को जीत तक पहुंचाने की यात्रा में साथ रही।”
आकांक्षा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “यदि लक्ष्य सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता बस ज़रूरत है निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास की।” इस अवसर पर आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को भारतीय महिला टीम की जर्सी भेंट की और वर्ल्ड कप अभियान की कुछ रोचक यादें साझा कीं।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Raipur News: रात के अंधेरे में लोगों के घरों और गाड़ियों में ऐसा काम करता है शख्स, CCTV में तस्वीरें कैद, फैली दहशत
- Rewa Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क… इस हाल में बिखरा पड़ा मिला 4 शव, देख कांप उठे लोग
- Betul News: सरकारी शिक्षक बना झोलाछाप डॉक्टर! स्कूल छोड़ क्लिनिक चलाकर आठ साल से कर रहा था इलाज

Facebook



