Independence Day 2025 Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
Independence Day 2025 Chhattisgarh: रायपुर: देशभर में हर्षोल्लास के साथ आजादी का 78वां वर्षगाँठ मनाया जा रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कुछ देर में रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तिरंगो से सजाया गया है। कलाकारों और स्कूली बच्चों के द्वारा मैदान में खूबसूरत रंगोली बनाई गई है।
Independence Day 2025 Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 780 स्कूली बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा जबकि उड़ीसा पुलिस को मिलाकर 17 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। महिला बैगपाइपर टीम और अश्वारोही दल का विशेष शो आकर्षण का केंद्र होगा। इसके साथ भी विशेष सराहनीय कार्य और सेवा के लिए पुलिस अफसर और जवानों को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा।