MP Congress Meeting
CG Opposition Leader: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कौन होगा पार्टी का मुख्या? नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस के कई नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नाम भी चर्चा हो सकती है। इनके अलावा आदिवासी नेताओं में कवासी लखमा की भी दावेदारी हो सकती है।
CG Opposition Leader: वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा में मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हो, ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे में अब कांग्रेस की नजर ऐसे वर्तमान विधायकों पर हैं, जो कि विधानसभा की कमान संभाल सकने के लिए योग्य हैं। कांग्रेस के जिन 35 विधायकों ने जीत हासिल की है। इनमें से 14 पहली बार विधानसभा चुनकर आए हैं, वहीं 21 विधायकों में कई प्रत्याशी दूसरी बार विधायक बने हैं।