Congress on Pradeep Mishra: मशहूर प्रवचनकर्ता पं. प्रदीप मिश्रा पर कांग्रेस का बड़ा हमला.. पूर्व मंत्री ने कहा, ‘भाजपा के एजेंट की तरह काम करे रहे हैं’..
दरअसल पंडित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ में धर्मपरिवर्तन के मामलों में इजाफा होने की बात कही थी। इससे जुड़ा एक वीडियो कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर साझा किया था।
Congress on Pradeep Mishra | Image- Youtube
Congress on Pradeep Mishra: रायपुर: देश, विदेश समेत छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक-आध्यात्मिक प्रवचन देने वाले सीहोर के मशहूर प्रवचनकर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता शिवकुमार डहरिया ने पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे है।
इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक शिवकुमार डहरिया ने यह दावा भी किया है कि, भाजपा के शासन काल में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े है।
क्या है मामला?
Congress on Pradeep Mishra: दरअसल पंडित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ में धर्मपरिवर्तन के मामलों में इजाफा होने की बात कही थी। इससे जुड़ा एक वीडियो कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किया था। उन्होंने लिखा था, ‘राजनांदगांव के होलेकसा गांव में प्रवचनकार पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि वे वहां बार बार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं कि इस छोटे से गांव में बड़े बड़े घर के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया। क्यों धर्म परिवर्तन को नहीं रोक रही सरकार? अगर पंडित मिश्रा के पास आंकड़े हैं तो सरकार से ही मिले होंगे। क्या किया है सरकार ने अब तक? क्या करने जा रही है सरकार?”
राजनांदगांव के होलेकसा गांव में प्रवचनकार पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि वे वहां बार बार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं कि इस छोटे से गांव में बड़े बड़े घर के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया।… pic.twitter.com/qFYbVkajEp
— Sushil Anand Shukla (@SushilAnandCG) January 5, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



