CG: ‘भ्रष्ट यार-बचाए सरकार’, प्रदेश में अडानी के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, अप्रैल में ‘पर्दाफ़ाश’ महारैली

  •  
  • Publish Date - March 1, 2023 / 04:05 PM IST,
    Updated On - March 1, 2023 / 04:05 PM IST

Congress will protest against Adani

Congress will protest against Adani: आने वाला हफ्ता प्रदेश में हंगामेदार हो सकता हैं। कांग्रेस जहाँ पहले से ही महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो दूसरी तरह प्रदेश भाजपा मोर आवास मोर अधिकार के नाम पर मंत्रियों के घरों का घेराव कर रही हैं। कुछ ही दिनों बाद प्रदेश का आम बजट भी पेश होना हैं ऐसे में प्रदेश की सियासत आने वाले दिनों में उबाल पर होगी।

अमीरो की लिस्ट में फेरबदल, अडानी को चार स्थान का फायदा तो अम्बानी लुढ़के, 2.19 अरब डॉलर तक बढ़ी नेटवर्थ

Congress will protest against Adani: वही इन सबके बीच कांग्रेस एक बार फिर से अडानी के मुद्दे पर वापसी का मन बना चुकी हैं। कांग्रेस अडानी के मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में अनोखा प्रदर्शन करने जा रही हैं। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए ‘भ्रष्ट यार-बचाए सरकार’ के नाम से कैम्पेन की शुरुआत करने जा रही हैं।

‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ में अब 51 नहीं बल्कि जोड़ो को मिलेंगे 55 हजार रुपये, जाने कौन होगा इस योजना का पात्र

Congress will protest against Adani: सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेता इस कैम्पेन के दौरान आने वाले 6 से 10 मार्च तक एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके ठीक बाद 13 को राजभवन का घेराव होगा जबकि अप्रैल में रायपुर में ‘पर्दाफाश’ महारैली का आयोजन किया जाएगा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें