Publish Date - February 15, 2025 / 11:55 AM IST,
Updated On - February 15, 2025 / 11:59 AM IST
Abhanpur Nagar Palika Chunav Result 2025| Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
अभनपुर नगर पालिका में कांग्रेस की जीत
कांग्रेस के उतरसेन गहरवारे 1000 वोटों से जीते
कुछ नगर पालिकाओं में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला
Abhanpur Nagar Palika Chunav Result 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला कुछ ही देर में होने को है। डाक मतपत्रों कि गिनती के बाद अब ईवीएम से सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी कई जगहों पर आगे चल रही है। खासतौर पर सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी आगे है। अभनपुर नगर पालिका में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस के उतरसेन गहरवारे 1000 वोटों से जीत गए हैं।