Chhattisgarh employees salary: छत्तीसगढ़ में पालिका-निगम के अनियमित कर्मचारियों को तोहफा.. कल मिलेगी दो महीने की सैलरी एक साथ, जारी हुई राशि
Contarctual employees salary payment order on diwali day प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार की तरफ से आज ही 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
Contarctual employees salary payment order on diwali day
Contarctual employees salary payment order on diwali day : रायपुर। प्रदेश भर के नगरीय निकाय के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश सरकार ने नगरपालिका, निगम और पंचायतों के कर्मचारियों को दिवाली पर सैलरी देने की तैयारी पूरी कर ली है। संभवतः दिवाली के दिन ही कर्मचारियों के बैंक खातों में या फिर नकद सैलरी का भुगतान कर दिया जायेगा।
Contarctual employees salary payment order on diwali day : जानकारी के मुताबिक़ नगरीय निकायों में पदस्थ प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार की तरफ से आज ही 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस तरह ऐसे कर्मचारियों को एक नहीं बल्कि एकसाथ दो महीने की सैलरी दी जाएगी।
सरकार का पेंशनरों को भी तोहफा
दिवाली से पहले अब राज्य सरकार ने अब छत्तीसगढ़ के पेंशनर को भी महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। सरकार ने पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनर का महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्तूबर से लागू होगा।
बता दें कि प्रदेश के पेंशनर लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है। दिवाली से पहले इस तोहफे से प्रदेश के करीब दो लाख से अधिक पेंशनर को लाभ होगा। जाहिर है कि उनकी दीवाली बेहतर हो गई है।


Facebook



