छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, आज मिले इतने नए मरीज…

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, आज मिले इतने नए मरीज : Corona blast in Chhattisgarh, 584 patients were found today...

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 06:49 AM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 06:49 AM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 27 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है।

यह भी पढ़े :  बेरोजगारी भत्ता के साथ मिलेगा कौशल विकास का लाभ, 24 घंटे खुला है बेरोजगारी भत्ता पोर्टल… 

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोविड के 584 नए मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी हुए है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.50 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल को कुल 6 हजार 145 सैम्पलों की जांच हुई। सबसे ज्यादा रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और सरगुजा में आज मरीज मिले है।

यह भी पढ़े :  सीएम बघेल 22 अप्रैल को करेंगे चंदखुरी महोत्सव का शुभारंभ, विधानसभा में की थी कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा…