Deepak Baij News: पीसीसी चीफ का BJP सरकार पर हमला.. कहा, अफसरों को जाना पड़ रहा हैं RSS के दफ्तर, प्रशासन में डर का माहौल
CG Assembly Winter Session 3rd Day | Photo Credit: File
रायपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के तीनों क्लस्टर के संयोजक और सह संयोजकों के दिल्ली में बैठक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने कहा, ये उनकी पार्टी का मामला है, लेकिन जिन नेताओं को मंत्री पद नहीं दिया गया उनको क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई। पार्टी ने इन्हें झुनझुना पकड़ा दिया। आपस में अंदरूनी कलह बहुत है। डर की वजह से बाहर नहीं बोल पा रहे है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद संगठन में चर्चा हुई। हम संगठन में जल्द बदलाव करेंगे। नई ऊर्जा, नई रणनीति के साथ कार्यकर्ताओ में जान फूकेंगे।
आईएएस तबादले के बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची अटकी है, इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, सरकार में प्रशासन महत्वपूर्ण कड़ी होती है। प्रशासन के अधिकारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है। बीजेपी सरकार में बड़े अधिकारियों को संघ और पार्टी कार्यालय जाना पड़ रहा। आज तक कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हुआ कि वे अफसर कांग्रेस कार्यालय आए हो, लेकिन भाजपा दफ्तर में अधिकारियों की लंबी लाइन लगी हुई है। भाजपा प्रशासन में डर भय का माहौल बनाकर सरकार चलाना चाहती है।

Facebook



