आलाकमान का आशीर्वाद लेकर रायपुर लौटे PCC प्रमुख दीपक बैज, बोले इस बार ज्यादा सीट जीतकर बनाएंगे सरकार..

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 04:05 PM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 04:05 PM IST

Deepak Baij will take oath as PCC chief today

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रायपुर लौट गये है। रिर्पोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विश्वाश जताया की शीर्ष नेताओ के उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे। Deepak Baij will take oath as PCC chief today() जहां तक बार चुनाव की है तो इस बार छत्तीसगढ़ में पिछले बार से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

‘वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं तो अछूत हूं…’, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

गुरूवार देर शाम एआईसीसी की तरफ से मोहन मरकाम को हटाते हुए बस्तर के संसद दीपक बैज को सीजी पीसीसी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था। इस ऐलान के घंटे भर बाद ही दीपक बैज देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के महासचिव किसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट-मुलाकात की थी। बता दें कि, राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

‘वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं तो अछूत हूं…’, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

वही मोहन मरकाम से पीसीसी प्रमुख का पद वापिस लेने के बाद उन्हें सीएम ने अपने मंत्रीमंडल में जगह दे दी थी। उन्हें छत्तीसगढ़ का नया एसटी-एससी-ओबीसी व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया है। (Deepak Baij will take oath as PCC chief today) मंत्रिमण्डल में कई अहम् फेरबदल हुए थे। इनमे प्रमुख रूप से डॉ प्रेमसाय टेकाम को हटाते हुए उन्हें रतज्य योजना आयोग का प्रमुख बना दिया गया था, जबकि खुद के पास मौजूद ऊर्जा विभाग को सीएम ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को सौंप दिया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें