Deputy CM Arun Sao Oath Ceremony
Arun Sao Oath Ceremony: रायपुर। तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में सीएम समेत दो डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली है। बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ विष्णुदेव साय ने ली है। वहीं, अरुण साव ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।