ED Raid At Bhupesh Baghel House: किस मामले पर भूपेश बघेल के घर पहुंची ED की टीम? ईडी के बयान से हुआ बड़ा खुलासा

किस मामले पर भूपेश बघेल के घर पहुंची ED..ED Raid At Bhupesh Baghel House: On which matter did ED reach Bhupesh Baghel's house, ED's statement

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 11:27 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 01:48 PM IST

ED Raid At Bhupesh Baghel House | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची ED,
  • ईडी ने बयान बयान जारी कर किया बड़ा खुलासा,
  • शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप,

रायपुर : ED Raid At Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज तड़के छापेमारी की। जानकारी के अनुसार ईडी ने भूपेश बघेल के आवास के अलावा उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के ठिकानों समेत प्रदेशभर में कुल 14 स्थानों पर तलाशी ली।

Read More : California Hindu Temple Attack: अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों में लिखे गए हिंदू-विरोधी भद्दे कमेंट, भारत ने क्या कहा?

ED की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति

ED Raid At Bhupesh Baghel House: ईडी ने इस छापेमारी को लेकर एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 ठिकानों पर पीएमएलए (PMLA) के तहत छापेमारी की। ईडी के अनुसार, यह तलाशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगी पप्पू बंसल के आवासों पर की गई। जांच में यह भी सामने आया है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं।

Read More : Outsourced Employee Protest: आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्लाबोल, आज इन मांगों को लेकर विकास भवन का करेंगे घेराव

शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप

ED Raid At Bhupesh Baghel House: ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस धनराशि को विभिन्न अवैध योजनाओं के माध्यम से निकाला गया और इसका एक हिस्सा चैतन्य बघेल तक भी पहुंचा। ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। जांच के आधार पर आगे गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

"ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी क्यों की?"

ईडी ने यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की है।

"ईडी ने किन स्थानों पर छापेमारी की?"

ईडी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 ठिकानों पर छापा मारा, जिनमें भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और करीबी सहयोगी पप्पू बंसल के घर शामिल हैं।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कितने करोड़ रुपये का है?"

ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है।

"क्या भूपेश बघेल या उनके परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी हुई है?"

फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन ईडी की जांच जारी है और आगे गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

"क्या कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया दी है?"

हाँ, कांग्रेस ने इस छापेमारी को "राजनीतिक बदले की कार्रवाई" बताया और भाजपा सरकार पर विपक्ष को दबाने के आरोप लगाए हैं।