ED Raid in Chhattisgarh Today: ईडी की हिरासत में अपना बर्थडे मनाएंगे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल? छापेमार कार्रवाई के बीच आई बड़ी खबर

ED Raid in Chhattisgarh Today: ईडी की हिरासत में अपना बर्थडे मनाएंगे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल? छापेमार कार्रवाई के बीच आई बड़ी खबर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:43 PM IST

ED Raid in Chhattisgarh Today: ईडी की हिरासत में अपना बर्थडे मनाएंगे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल? Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा
  • चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की अटकलें
  • भूपेश बघेल ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया

रायपुर: ED Raid in Chhattisgarh Today छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी ​दिन ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर दबिश दी है। भूपेश बघेल के घर पर ईडी के छापे की खबर मिलते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अब खबर आ रही है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया गया है। चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के भिलाई 3 आवास के बाहर जमा हुए हैं। साथ ही भूपेश बघेल के भिलाई तीन बंगले के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल के जन्मदिन के मौके पर बंगले के पास समर्थक ब्लड कैंप लगाने की तैयारी में हैं।

Read More: Tesla Model Y: सिर्फ 6 लाख के डाउन पेमेंट में घर लाएं एलन मस्क के टेस्ला की गाड़ी! कीमत और फीचर्स से लेकर जानिए 60 लाख की इस कार में कितना है दम?

ED Raid in Chhattisgarh Today छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम पूर्व सीएम बघेल के भिलाई स्थित निवास पर पहुंची है और घर में जांच का रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की भी तैनाती की गई है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।

वहीं, ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि— क्या जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है? विपक्ष का कर्तव्य है सरकार से जवाब मांगना। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल पूछने पर हमारे नेताओं को इस तरह लगातार निशाना बनाया जाना चिंताजनक है।

Read More: Samvardhana Motherson Share: मल्टीबैगर कंपनी की बोनस की बारिश! शेयरधारकों को 10वीं बार मिला बड़ा गिफ्ट 

बता दें कि, ED की टीम पहले भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर दबिश दे चुकी है। ED की टीम ने भूपेश घायल के साथ-साथ उनके कई करीबियों के घर भी छापा मारा था। इस दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की थी और बाद में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

 

ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापा क्यों मारा?

इस कार्रवाई का कारण अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह किसी आर्थिक अनियमितता से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

क्या भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया है?

अभी तक चैतन्य बघेल को हिरासत में नहीं लिया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

क्या यह ईडी की पहली कार्रवाई है भूपेश बघेल पर?

नहीं, इससे पहले भी ईडी ने भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों के घरों पर छापे मारे थे, जिसमें समर्थकों ने विरोध भी किया था।

क्या भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर कोई बयान दिया है?

हां, उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और इसे राजनीतिक साजिश बताया।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का क्या रुख है?

कांग्रेस नेताओं जैसे सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि यह लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश है और भाजपा की विफलताओं से ध्यान भटकाने की रणनीति है।