NH Goel Finishing Holi: पोस्ट होली सेलिब्रेशन में जमकर झूमी फियरलेस और फ्लॉलेस सोशल कम्युनिटी की महिलाएं, लाइव म्यूजिक और गेम्स का भी लिया आनंद
NH Goel Finishing Holi: पोस्ट होली सेलीब्रेशन में जमकर झूमी फियरलेस और फ्लॉलेस सोशल कम्युनिटी की महिलाएं...
NH Goel Finishing Holi
रायपुर। फियरलेस और फ्लॉलेस सोशल कम्युनिटी से जुड़ी महिलाओं ने शनिवार को आयोजित पोस्ट होली सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती की । रायपुर के ऑ़डी कार शोरूम में आयोजित इस पोस्ट होली सेलिब्रेशन में रायपुर शहर के बेस्ट परिवारों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकमाएं दी, साथ ही फूलों की होली भी खेली।
Read more: नोटबंदी के बाद अगर 98% करेंसी वापस आ गई तो काला धन कहां गया? जस्टिस बी.वी. नागरत्ना के बयान के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
ऑडी कार की ओर से महिलाओं के लिए गेम्स, लाईव म्य़ूजीक का आयोजन भी किया गया। गेम्स के बाद सभी महिलाओं ने जमकर डांस और मस्ती भी की। एन एच गोयल फिनिशिंग स्कूल की पहल पर महिलाओं को नॉलेज और प्रजेंटेशन स्किल्स के जरिए सशक्त बनाने के लिए फियरलेस और फ्लॉलेस सोशल कम्युनिटी का गठन किया गया है। फाउंडर पल्लवी गोयल और ईशा गोयल की पहल पर फियरलेस और फ्लॉलेस कम्युनिटी शुरू हुई थी। तब से हर महीने इसकी मेंबर के लिए वर्ल्ड क्लास ट्रेनर की वर्कशॉप कराई जा रही है।
Read more: कल खुलेंगे इन तीन राशि वालों के किस्मत के द्वार, खूब धन कमाएंगे ये जातक, मान-सम्मान में होगी वृद्धि
बता दें कि अब तक फाइनेंस, हेल्थ ट्रांसफॉर्मेशन, लीडरशइप स्किल जैसे विषय पर ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। इसके साथ ही समय समय पर सभी त्यौहार पर आपस में मिलने जुलने के लिए सेलीब्रेशन का आयोजन किया जाता है ।

Facebook



