Fire Breaks Out in Rudra Guru Residence: हादसा या साजिश..? सरकारी बंगला खाली करने के दौरान पूर्व मंत्री के बंगले में लगी आग, जलकर खाक हुए दस्तावेज 

हादसा या साजिश..? सरकारी बंगला खाली करने के दौरान मंत्री रुद्र गुरु के बंगले में लगी आग, Fire breaks out in Rudra Guru Residence

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 04:01 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 04:01 PM IST

Fire breaks out in Rudra Guru Residence

रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 में चार राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस काफी ज्यादा बौखला गई है। चुनाव में हार के बाद नियमानुसार, कांग्रेस के सभी पूर्व मंत्रीयों को आवास खाली करवाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है, कि रायपुर में पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के बंगले में आग लगी है।

Read more:  Republic Day 2024: झांकी पर गरमाई सियासत ! 26 जनवरी पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, बौखलाकर आप प्रवक्ता ने पीएम मोदी को घेरा 

ये पूरा मामला गंज थाना इलाके का है, जहां में पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के बंगले में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग कंप्यूटर रूम में लगी है। आग लगने से अलमारी में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग बुझाने का काम जारी है। वहीं, आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। बता दें कि घटना के दौरान घर में रूद्रकुमार मौजूद थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp