Reported By: Tehseen Zaidi
,Fire In The TV Studio : Image Source- symbolic
रायपुर : Fire In The TV Studio राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में रात के समय भीषण आग लगने से बड़ी क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। आधी रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक स्टूडियो से धुंआ उठते हुए देखा गया, जिसके बाद चैनल के स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।
Fire In The TV Studio प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मुख्य स्टूडियो की पहली मंजिल पर लगी थी। आग के धुएं की अधिकता के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी, क्योंकि वे अंदर घुसने में दिक्कतों का सामना कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी थीं।
Fire In The TV Studio आग की सूचना मिलने के बाद रायपुर के SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP ग्रामीण, SDRF और पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आग ने काफी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल, टिकरापारा थाना पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है, और आग के कारणों की जांच की जा रही है।
Fire In The TV Studio निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में लगी आग को लेकर कर्मचारियों और प्रशासन में चिंता जताई जा रही है, क्योंकि चैनल का स्टूडियो एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसमें कई महत्वपूर्ण उपकरण व सेटअप होते हैं। आग से होने वाले संभावित नुकसान के कारण चैनल के संचालन पर भी असर पड़ सकता है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API