Reported By: Tehseen Zaidi
,Foreign Couple in Raipur Nude Party: फार्म हाउस में होने वाली थी न्यूड पार्टी, शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी कपल / IBC24
रायपुर: Foreign Couple in Raipur Nude Party न्यूड पार्टी में आपका स्वागत है… जी हां… ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वायरल हो रही एक ऐसी पोस्ट का दावा है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से एक पोस्ट सामने आया, जिसमे शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने की बात कही गई है। इस पोस्ट में लिखा गया कि सिर्फ 18+ कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही इस पार्टी में शामिल हो सकेंगी। वहीं, अब खबर आ रही है कि इस पार्टी में शामिल होने के बाद विदेश से भी कपल रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने न्यूड पार्टी में शामिल होने आए 6 विदेशियों को हिरासत में लिया है।
Foreign Couple in Raipur Nude Party मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के एक निजी फार्म हाउस में न्यूड पार्टी का आयोजन होना था, लेकिन पार्टी का पोस्टर सामने आते ही बवाल मच गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए विदेश से भी कपल रायपुर पहुंचे हैं। पुलिस ने 6 विदेशी जोड़ों को हिरासत में लिया है। वहीं, कई और कपल ऐसे भी हैं जो इंतजार करते देखे गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को वायरल हुए पोस्ट में दावा किया गया कि ये पार्टी सीक्रेट लोकेशन पर होगी, जहां एंट्री सिर्फ इनविटेशन से मिलेगी। मोबाइल, स्मार्टवॉच, हैंडबैग तक ले जाना मना होगा और अंदर क्या होगा? इसका कोई सबूत, कोई वीडियो कोई सबुत नहीं मिलेगा। लेकिन जो लोग इन पार्टियों में जाते हैं, उनका जमीर लौटकर नहीं आता। शराब, ड्रग्स, हुक्का और फिर शरीरों की नग्नता में डूबे चेहरे। ये पार्टी नहीं, एक ऐसा काला सच है जो हमारी युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खा रहा है।
इस पार्टी के लिए हजारों रुपए की डिमांड थी और पोस्ट पर रिस्पॉन्स देखकर लग रहा था कि पार्टी में नंगा नाच करने के लिए लोग हजारों क्या लाखों उड़ाने के लिए आतुर हैं। सोचिए ये पार्टी उस प्रदेश में होने वाली थी, जहां भगवान राम ने बचपन बिताया, वहां अब नग्नता और नशे की पार्टी? ये सिर्फ एक पोस्ट नहीं, बल्कि बताता है कि हमारा समाज कहा जा रहा है।