Publish Date - September 14, 2025 / 10:12 AM IST,
Updated On - September 14, 2025 / 10:12 AM IST
Katni News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
ताप्ती एक्सप्रेस पर युवक की अजीब हरकत,
युवक ने यात्रियों में दहशत फैल गई,
डिब्बों में दौड़ते हुए बिजली के टावर पर भी चढ़ा,
कटनी: Katni News: कटनी मेन स्टेशन पर सुबह तड़के एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई। ताप्ती एक्सप्रेस के डिब्बों पर एक सिरफिरा युवक अचानक चढ़ गया और ट्रेन के डिब्बों में दौड़ते हुए बिजली के टावर पर भी चढ़ गया।
Katni News: इस नज़ारे को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और दहशत के चलते कई यात्री ट्रेन से उतर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। युवक की हरकतों की सूचना मिलते ही सीटी पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।
Katni News: कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा रेलवे पुलिस थाने ले आई है और युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह ट्रेन के ऊपर क्यों चढ़ा था। कटनी मेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।