Chhattisgarh Latest News || image- IBC24 News File
Chhattisgarh Latest News: नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों कथित ‘वोटों की चोरी’ का मुद्दा गूंज रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावे के साथ कहा है कि, भाजपा ने देश के अलग-अलग राज्यों में वोट चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग भी इसमें लिप्त है। राहुल गांधी बाकायदा आंकड़ों और अपने जुटाए तथ्यों के आधार पर वोटों की चोरी किये जाने का लगातार दावा कर रहे है। यह पूरा मामला बिहार में कराये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ा है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ चुनाव आयोग के इस चुनाव पूर्व कराये जा रहे प्रक्रिया का विरोध कर रहे है।
राहुल गांधी अपने इन्ही आरोपों की वजह से इस दिनों विपक्षी दल के नेताओं के निशाने पर है। बिलासपुर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘फर्जी गाँधी’ करार दिया था।
Chhattisgarh Latest News: वही तोखन साहू के इस बयान पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भूपेश बघेल ने कहा कि, कुरूद के मतदाता ने भी इसी तरह की एक शिकायत की है। दुसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी वोट की चोरी हुई है। ये भारतीय जनता पार्टी का खेल है। वो सत्ता में है और हम सब नागरिक हैं। इसलिए सवाल तो सत्ता से पूछा जाएगा निर्वाचन आयोग से पूछा जाएगा।
तोखन साहू के पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग जवाब नहीं दे रहा है लेकिन तोखन साहू के पेट में दर्द हो रहा है। आखिर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? वो आएं-बाएं-सांय क्यों बोल रहे हैं? वो असली नकली के चक्कर में ना पड़े। जो पूछा जा रहा है वो बताएं।