CM Vishnudeo Sai on Deputy CM : रमन सिंह हो सकते हैं ​विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी CM के नाम पर नए सीएम विष्णुदेव साय ने कही ये बात…जानें पूरी खबर

CM Vishnudeo Sai on Deputy CM : सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम रमन सिंह अगले विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। वहीं डिप्टी सीएम की बात करें तो यह भी चर्चा में चल रहा है कि प्रदेश में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 07:05 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 07:29 PM IST

CM Vishnudeo Sai on Deputy CM : रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने के बाद अब उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम रमन सिंह अगले विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। वहीं डिप्टी सीएम की बात करें तो यह भी चर्चा में चल रहा है कि प्रदेश में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इनमें से अरुण साव और विजय शर्मा का नाम आगे आ सकता है लेकिन नए सीएम चुने गए विष्णुदेव साय ने इसे नकार दिया है और कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है उनसे बाद में चर्चा होगी।

आपको बता दें कि परंपरा यह है कि शपथ के बाद मंत्रियों में किसी को डिप्टी घोषित करते हैं। पर कोई न कोई नाम तो पहले ही तय कर लिया जाता है। इस मामले में अभी BJP के नेता कह रहे सब क़यास ही है। बीजेपी नेताओं की माने तो बैठक में डिप्टी CM पर कोई बात नहीं हुई है। वहीं अगर प्रोटेम स्पीकर की बात करें तो पूर्व सीएम रमन सिंह पहले भी कह चुके हैं कि वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल प्रोटेम स्पीकर बन सकते हैं, क्यों कि सबसे ज्यादाबार ​सदन में जीतकर आने को श्रेय उन्ही को जाता है।

read more: Vishnudeo Sai Latest News: टीएस सिंहदेव ने कहा ‘अब आप सिर्फ भाजपा ही नहीं पूरे छग के मुख्यमंत्री’… दी शुभकामनायें

बता दें कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संगठन का आभार जताया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को शुभकामनाएं दी है और सभी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने के बाद उन्होंने कहा– प्रयास करेंगे कि शत प्रतिशत खरा उतरें। पार्टी में कई वरिष्ठ लोग हैं सबके मार्गदर्शन से मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन होने पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क कर रहे हैं। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा।

इधर राज्यपाल ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित कर दिया है। बीजेपी ने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सब को आमंत्रण देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री से चर्चा के बात सपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो जाएगी। शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा गया है, उनकी स्वीकृति मिलने के बाद 12 या 13 तारीख को शपथ ग्रहण हो सकता है । पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

read more: Prahlad Patel On CM Face: क्या प्रहलाद पटेल होंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री? घोषणा के एक दिन पहले कह दी ये बड़ी बात