Gai CG Rajmata: गाय को राजमाता घोषित करने पर CM Vishnu Deo Sai का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की थी मांग

Gai CG Rajmata: गाय को राजमाता घोषित करने पर CM Vishnu Deo Sai का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की थी मांग

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 02:49 PM IST

Gai CG Rajmata: गाय को राजमाता घोषित करने पर CM Vishnu Deo Sai का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की थी मांग / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजमाता घोषित करने पर विचार
  • गौ-सेवा आयोग में संशोधन
  • 934 अध्यक्ष और सदस्य

रायपुर: Gai CG Rajmata छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने गायों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सीएम साय ने दिवाली से पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित करने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि अलग-अलग संगठनों की ओर से लंबे समय से गाय को प्रदेश की राजमाता घोषित किए जाने की मांग उठती रही है। लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इस संबंध में विचार नहीं किया गया था। लेकिन साय सरकार ने इस ओर पहल की है। देखना होगा कि सरकार इस संबंध में कितनी जल्दी फैसला लेती है।

Gai CG Rajmata दरअसल बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामकथा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने मंच से प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा था कि गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित किया जाना चाहिए। वहीं, अब सीएम साय ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि गाय को राजमाता बनाने पर विचार किया जाएगा।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ-सेवा आयोग नियम 2005 में संशोधन कर जिला और ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की है। राज्य बनने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर गौशालाओं के निरीक्षण के लिए समितियों का गठन किया गया है। अध्यक्ष और सदस्य 3 साल के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे। छत्तीसगढ़ में जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल 934 अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं। कमेटी में अध्यक्ष और 5-5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

मिली जानकारी के ये समितियां गौशालाओं के पंजीकरण, पर्यवेक्षण, जैविक खेती और गौशाला प्रबंधन की मॉनिटरिंग करेगी। तस्करों पर नजर रखेगी। इन समितियों की नई गौशाला शुरू कराने में अहम भूमिका होगी। सरकार का दावा है कि इससे जिला और ब्लॉक लेवल पर गौशालाओं की मॉनिटरिंग और ट्रांसपरैंसी बेहतर होगी। पर इन सबके बीच सरकार ये जो सैंकड़ों पशु सड़कों पर छोड़ दिए गए हैं, जिससे लगातार एक्सीडेंट्स हो रहे हैं, उनके लिए सरकार क्या व्यवस्था करती है, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें

Gwalior News: ‘इस वजह से मुझे सभी कहते हैं एक्स-MLA’, कांग्रेस विधायक की अनोखी परेशानी, भरे मंच से विधानसभा अध्यक्ष से लगाई ये गुहार

Farrukhabad Plane Accident: टेकऑफ़ के दौरान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा चार्टर्ड प्लेन, खौफनाक हादसा होते-होते टला, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गाय को "क्या" घोषित करने पर विचार करने की घोषणा की है?

सीएम साय ने गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित करने पर विचार करने की घोषणा की है।

गौ-सेवा आयोग नियम 2005 में संशोधन कर "किस" स्तर पर समितियों का गठन किया गया है?

संशोधन कर जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति "कितने" साल के लिए की गई है?

समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है।

गौशालाओं की मॉनिटरिंग के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल "कितने" अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं?

गौशालाओं की मॉनिटरिंग के लिए कुल 934 अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं।

गाय को राजमाता घोषित करने की मांग "किसने" उठाई थी?

गाय को राजमाता घोषित करने की मांग बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई थी।