Raipur Latest Firing Case: गैंगस्टर मयंक सिंह का IBC24 को मेल.. रायपुर गोलीबारी की ली जिम्मेदारी.. इन्हें भी दी जान की धमकी..
इस पूरे गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग के होने की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी वही आईबीसी24 को मिले मेल से यह पुष्ट भी हो गया।
Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing
रायपुर: पिछले दिनों रायपुर में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही इस बीच आईबीसी24 को एक मेल मिला है जो कि गैंगस्टर मयंक सिंह ने भेजा है। (Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing) इस मेल में मयंक सिंह ने रायपुर में की गई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।
मेल के जरिये मयंक सिंह ने अमन साहू को अपने गैंग का बॉस भी बताया है साथ ही पूरे गैंग का काम खुद संभालने की बात स्वीकारी है। मेल में मयंक सिंह ने झारखंड के गिरीडीह जिले के जेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने यह आरोप वहां जेल अधीक्षक पर लगाए है।
अमन साहू के गुर्गे मयंक सिंह ने झारखंड में कारोबार करने वालों को भी चेतावनी दी है। (Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing) उन्होंने कहा है कि उनके गैंग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर दो बदमाशों ने दहशत फ़ैलाने के मकसद से गोलियां चलाई थी जिसके बाद उन बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी। इस पूरे गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग के होने की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी वही आईबीसी24 को मिले मेल से यह पुष्ट भी हो गया।

Facebook



