Raipur Latest Firing Case: गैंगस्टर मयंक सिंह का IBC24 को मेल.. रायपुर गोलीबारी की ली जिम्मेदारी.. इन्हें भी दी जान की धमकी..

इस पूरे गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग के होने की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी वही आईबीसी24 को मिले मेल से यह पुष्ट भी हो गया।

Raipur Latest Firing Case: गैंगस्टर मयंक सिंह का IBC24 को मेल.. रायपुर गोलीबारी की ली जिम्मेदारी.. इन्हें भी दी जान की धमकी..

Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing

Modified Date: July 15, 2024 / 07:07 pm IST
Published Date: July 15, 2024 4:42 pm IST

रायपुर: पिछले दिनों रायपुर में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही इस बीच आईबीसी24 को एक मेल मिला है जो कि गैंगस्टर मयंक सिंह ने भेजा है। (Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing) इस मेल में मयंक सिंह ने रायपुर में की गई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।

Read Also: Traffic Challan: बाबू जी धीरे चलना, नहीं करवाया ये काम तो इन राहों पर देना पड़ेगा 11 हजार रुपए का चालान 

मेल के जरिये मयंक सिंह ने अमन साहू को अपने गैंग का बॉस भी बताया है साथ ही पूरे गैंग का काम खुद संभालने की बात स्वीकारी है। मेल में मयंक सिंह ने झारखंड के गिरीडीह जिले के जेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने यह आरोप वहां जेल अधीक्षक पर लगाए है।

 ⁠

Read More: NSUI Protest IN Bhopal : इन मांगों को लेकर एनएसयूआई NSUI कार्यकर्ता ने किया सीएम हाउस का घेराव, कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस ने की बैरिकेडिंग 

अमन साहू के गुर्गे मयंक सिंह ने झारखंड में कारोबार करने वालों को भी चेतावनी दी है। (Gangster Aman Sahu took responsibility for Raipur firing) उन्होंने कहा है कि उनके गैंग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर दो बदमाशों ने दहशत फ़ैलाने के मकसद से गोलियां चलाई थी जिसके बाद उन बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी। इस पूरे गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग के होने की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी वही आईबीसी24 को मिले मेल से यह पुष्ट भी हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown