Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मोबाइल पर अनजान नंबर से आए मैसेज पर दिलचस्पी दिखाना एक महिला को भारी पड़ गया। टिकरापारा जलाराम मंदिर के पास रहने वाली 40 वर्षीय परविंदर कौर को ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर नोमुरा एक्स नामक फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने के लिए कहा।
Read More : सड़क हादसे के बाद खौफनाक बदला! बोतल से निकाला तेज़ाब फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग, पुलिस ने दबोचे 3 हमलावर
Bilaspur News: इसके बाद उन्हें 200 गुना मुनाफ़े का लालच देकर अलग-अलग किश्तों में 16 लाख 65 हज़ार रुपए निवेश करा लिए। ठगों ने महिला को कुछ समय बाद 200 प्रतिशत लाभ दिलाने का झांसा दिया लेकिन जब परविंदर कौर ने 5 सितंबर को 10 लाख रुपए निकालने का अनुरोध किया तो कंपनी ने और 18 लाख रुपए जमा कराने की शर्त रखी।
Bilaspur News: तब महिला को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगल-अलग पहलुओं पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकें।