Heat increased due to rise in temperature due to lack of rain

Raipur News: बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ने लगा तापमान, धमतरी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना

Raipur News: बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ने लगा तापमान, धमतरी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना Heat increased due to rise in temperature due to lack of rain

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2023 / 08:16 AM IST, Published Date : August 28, 2023/8:08 am IST

रायपुर: Heat increased due to no rain लगातार हफ्तेभर चली बारिश के बाद प्रदेश में अधिकांश हिस्से में बादल हल्के हुए और बारिश नहीं हुई। इस वजह से एक ही दिन में मैदानी इलाकों, खासकर शहरों में तापमान बढ़ गया। धमतरी सर्वाधिक गर्म रहा और पारा 35 डिग्री के करीब पहुंचा। राजधानी रायपुर में तापमान करीब 33.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Lift Irrigation Scheme: सीएम बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर, स्वयंभू शिवलिंग में रुद्राभिषेक कर कौही उद्वहन सिंचाई योजना का करेंगे लोकार्पण 

Heat increased due to no rain बता दें कि हफ्तेभर पहले हुई झमाझम बारिश के बाद अब मानसून में ब्रेक लग गया है। बारिश न होने की वजह से उमस गर्मी बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में तापमान का स्तर बढ़ गया है। रायपुर में 33.2, बिलासपुर में 33.2, पेंड्रारोड में 32.3, अंबिकापुर में 29.6, जगदलपुर में 30.5, दुर्ग में 32.9, तो वहीं राजनांदगांव में 33 डिग्री तापमान दर्ज किया है। इस बढ़े हुए तापमान ने गर्मी से लोगों की बेचैनियां बढ़ा दी है। लेकिन आज छत्तीसगढ़ में स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश होने की संभावा जताई जा रही है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें