Reported By: Saurabh Singh Parihar
,HM Vijay Sharma Statement/Image Credit: IBC24 X Handle
HM Vijay Sharma Statement: रायपुर: कांकेर में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में टकराव पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है। धर्मांतरण को लेकर समाज में नाराजगी है। भ्रम, प्रलोभन से धर्मांतरण कराया जाता है। धर्म स्वतंत्रताय बिल कुछ संशोधन के लिए रुका है। सबको कहना चाहिए धर्मांतरण बंद हो।
टैलेंट हंट से कांग्रेस के प्रवक्ता नियुक्त पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस प्रवक्ता BJP प्रवक्ताओं के सामने नहीं टिक पाएंगे। जनता के बीच काम कर आएंगे तो अनुभव होगा। बहस तभी कर पाएंगे जब जनता के बीच से आएंगे। भाजपा में मेहनत करके ही आगे बढ़ा जा सकता है। इटली से आकर कोई पार्टी अध्यक्ष नहीं बन सकता।
छत्तीसगढ़ में SIR से 27 लाख वोटरों के नाम कटने की संभावना पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा SIR में गलत लोगों के नाम कटने ही चाहिए। कांग्रेस दिखावे के लिए गलत बात करती है।कांग्रेस को प्रामाणिकता के साथ बात करनी चाहिए।अगर कोई नाम है और कट गए तो बताएं?
आमाबेड़ा विवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान #Amabeda #Chhattisgarh #Conversion @vijaysharmacg @CG_Police @KankerPolice
— IBC24 News (@IBC24News) December 19, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-