IBC24Shahmaat: प्रदेश के राशन कार्ड्स में क्या कोई बड़ा घोटाला हो रहा है ? क्या मामले की सीरियस जांच होगी ? शहमात में जानें पूरी बात

Raipur News: विपक्ष इसे सरकार के करप्शन का चरमकाल बता रहा है तो सत्तापक्ष इसे विपक्ष का मानसिक दिवालियापन...सवाल है प्रदेश के राशनकार्ड्स में क्या कोई बड़ा घोटाला हो रहा है ? क्या मामले की सीरियस जांच होगी ?

IBC24Shahmaat: प्रदेश के राशन कार्ड्स में क्या कोई बड़ा घोटाला हो रहा है ? क्या मामले की सीरियस जांच होगी ? शहमात में जानें पूरी बात
Modified Date: December 17, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: December 17, 2025 12:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • APL कार्ड्स को BPL कार्ड में बदलकर बंदरबांट का नया खेल
  • राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे सत्तापक्ष के विधायक
  • सत्तापक्ष विपक्ष का मानसिक दिवालियापन बता रहा इसे

रायपुर: Raipur News, प्रदेश में राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे सत्तापक्ष के विधायक…क्या प्रदेश में कोई राशनकार्ड घोटाला चल रहा है ? ये आरोप मीडिया या विपक्ष का नहीं है बल्कि ये आरोप है सत्तापक्ष के विधायकों का…आरोप तो ये भी है कि खाद्य विभाग के अफसर मंत्री जी से सदन में झूठे और गलत जवाब दिलावा कर किरकिरी करवा रहे हैं…विपक्ष इसे सरकार के करप्शन का चरमकाल बता रहा है तो सत्तापक्ष इसे विपक्ष का मानसिक दिवालियापन…सवाल है प्रदेश के राशनकार्ड्स में क्या कोई बड़ा घोटाला हो रहा है ? क्या मामले की सीरियस जांच होगी ? क्या इसका सच सामने आएगा ?

साल 2024 में APL कार्ड्स को BPL कार्ड में बदलकर बंदरबांट का नया खेल

IBC24Shahmaat, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का तीसरा दिन…सदन में राशन कार्ड में फर्जीवाड़े पर बहस से गर्माया रहा…अहम बात ये कि सवाल उठाने वाले सत्तापक्ष के ही विधायक सुशांत शुक्ला रहे…विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में सीधे-सीधे विभागीय मंत्री को घेरते हुए आरोप लगाया कि, साल 2024 में APL कार्ड्स को BPL कार्ड में बदलकर बंदरबांट का नया खेल खेला गया, जिसे लेकर बिलासपुर खाद्य विभाग ने एक FIR तक दर्ज कराई…इस बात को विभागीय मंत्री दयाल दास बघेल ने सिरे से खारिज कर विभाग की ओर से FIR कराने का खंडन किया…जिस पर विधायक सुशांत शुक्ला ने मंत्रीजी पर झूठा जवाब देने की बात कही…सत्ता पक्ष के ही सीनियर विधायकों अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने… मामले में हाई पावर कमेटी या विधानसभा समिति से जांच और अलग से चर्चा कराने की मांग रख दी है…चौतरफा घिरे मंत्री को बाद में जांच के तैयार होना पड़ा….।

Raipur News, मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर तंज कसते हुआ कहा कि अब तो सत्तापक्ष के विधायक भी अपनी सरकार के करप्शन से परेशान हो गए हैं…।

 ⁠

मुद्दा गंभीर है और सीधे जुड़ा है जनता के निवाले से…सबको पता है कि APL और BPL कैटेगरी के राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज की मात्रा और सुविधाएं अलग-अलग हैं…ऐसे में अगर ये फर्जी खेल जारी है तो वाकई इसकी गंभीर जांच होना चाहिए…सवाल ये भी है कि क्या विभागीय अफसर, सदन में मंत्रियों से गलत जवाब दिलवा रहे हैं ?

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com