Raipur News: संविदा कर्मचारीयों का आज जेल भरो आंदोलन, गृह विभाग ने इसे गैरकानूनी घोषित करते हुए लगाया था एस्मा एक्ट

Raipur News: संविदा कर्मचारीयों का आज जेल भरो आंदोलन, गृह विभाग ने इसे गैरकानूनी घोषित करते हुए लगाया था एस्मा एक्टJail Bharo movement of contractual employees in Raipur

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 02:48 AM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 02:52 PM IST

Jail Bharo movement of contractual employees in Raipur

रायपुर : Jail Bharo movement of contractual employees in Raipur नियमितीकरण की 1 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे प्रदेश के संविदा कर्मचारी आज जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। अब से थोड़ी देर बाद नवा रायपुर के तूता धरना स्थल से करीब 10000 कर्मचारी जेल भरने आंदोलन के लिए निकलेंगे । इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से संविदा कर्मचारी रायपुर में जुटे हैं। नया रायपुर के तूता धरना स्थल की यह तस्वीर है। यह सारे कर्मचारी अपने गिरफ्तारी देने के लिए निकलेंगे ।

Darbha News: आजादी के 75 साल बाद भी विकसित नहीं हो पाए थे ये गांव, अब डेढ़ करोड रुपए खर्च किया विद्युतीकरण का काम

Jail Bharo movement of contractual employees in Raipur दरअसल 54 विभागों के संविदा कर्मचारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इनमें बड़ी तादाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की है, लेकिन गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन को गैरकानूनी घोषित करते हुए एस्मा (ESMA) यानी एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट  लगा दिया था, उसके बाद कर्मचारी और भड़क गए है। एस्मा के विरोध में शासन के आदेश की प्रतियां जलाई गई सामूहिक इस्तीफे दिए गए और अब आज कर्मचारी जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। इनके आंदोलन को समर्थन देने भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी इनके बीच पहुंचे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें