Publish Date - May 8, 2025 / 02:34 PM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 02:34 PM IST
Leader of Opposition Controversy | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- कांग्रेस के पांच पार्षदों की चिट्ठी सामने आई ,
पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लिखी चिट्ठी ,
इस्तीफा वापस लेने, पार्टी के फैसलों को मानने की बात कही ,
रायपुर: Leader of Opposition Controversy: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। कांग्रेस के पांच पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक चिट्ठी लिखकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई है और विवाद को शांत करने का संकेत दिया है।
Leader of Opposition Controversy: चिट्ठी में पार्षदों ने यह स्पष्ट किया है कि वे पार्टी के फैसलों को मानने के लिए तैयार हैं और पहले दिए गए इस्तीफे को वापस लेने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया और संतोष जताया कि पार्टी नेतृत्व ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना।
Leader of Opposition Controversy:r: चिट्ठी में पार्षदों ने लिखा की हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। हमारी नाराजगी संगठन से नहीं कुछ स्थानीय परिस्थितियों को लेकर थी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने हमारी बात सुनी और हमें भरोसा दिलाया। हम पार्टी के फैसलों का सम्मान करते हैं और संगठन के साथ खड़े हैं।